barCreated with sketchtool.
प्रवीन खंडेलवाल ने मीडिया मित्रो के साथ की खास मुलाकात
May 29, 2024 05:26 pm
By
infodivyadelhi

दिव्य दिल्ली: चांदनी चौक से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज मीडिया के मित्रो के साथ एक खास मुलाक़ात कर अपने चुनाव प्रचार में उनके सहयोग के लिए उनको धन्यवाद किया। श्री खंडेलवाल के विभिन्न मीडिया हाउस के  प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक  पत्रकारों से अपने व्यक्तिगत संबंध दशकों पुराने है और समय समय पर श्री खंडेलवाल ने अपने जीवन मे उनके योगदान को हृदय से स्वीकारा है और आभार प्रकट भी  किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि चाँदनी चौक से भाजपा की रिकॉर्ड वोटों से विजय तय है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों की अटूट विश्वसनीयता तथा हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक श्रम एवं समर्पण से किए गए कार्यों की वजह से ही हम चुनाव भारी मतों से जीत रहे हैं अपने पुराने मीडिया मित्रो से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी की जीत तय है और देश की जनता ने तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और अबकी बार 400 पार को कोई नही रोक सकता है। उन्होंने अपने सभी मीडिया मित्रो से कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी उनके हृदय और घर के दरवाज़े पहले की भाँति सभी के लिए सदैव खुले रहेंगे और  उनके हर दुख सुख में श्री खंडेलवाल हमेशा खड़े रहेंगे।